भोपाल। आज मंदसौर गोलीकांड की तीसरी बरसी है. पूर्व मुख्यमंत्री में कमलनाथ ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार बदलते ही प्रदेश में किसानों पर दमन शुरू हो गया है. कहीं किसान की पिटाई से मौत, कहीं खरीदी केंद्रो पर अपनी उपज नहीं बिक पाने के तनाव से किसान की मौत हो गई तो कहीं अपना हक मांग रहे किसानो पर लाठियां बरसाई गईं. साथ ही उन्होंने कहा कि भुगतान नहीं मिलने से भी किसान परेशान हैं. ऐसी तस्वीरे अब रोजाना सामने आ रही हैं.
कमलनाथ ने दी मंदसौर गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- सरकार बदलते ही किसानों पर दमन शुरू
मंदसौर गोलीकांड में शहीद हुए किसानों को पूर्वमुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि इस बर्बर गोलीकांड की तीसरी बरसी पर मृत सभी किसान भाइयों की शहादत को नमन, भावभीनी श्रद्धांजली. इसके अलावा कमलनाथ ने कहा कि सरकार बदलते ही प्रदेश में वापस किसानों का दमन शुरू हो गया है.
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि आज ही के दिन 6 जून 2017 को प्रदेश के मंदसौर के पिपलियामंडी में अपना हक मांग रहे किसानों के सीने पर शिवराज सरकार में गोलियां दागी गयी थीं. जिसमें 6 किसानों की मौत हुई थी. इस बर्बर गोलीकांड की तीसरी बरसी पर मृत सभी किसान भाइयों की शहादत को नमन, भावभीनी श्रद्धांजली. उन्होंने कहा कि सरकार बदलते ही प्रदेश में वापस किसानों का दमन शुरू हो गया है.
बता दे, 2017 में 6 जून को ही मंदसौर में आंदोलन के दौरान पिपलिया मंडी में 6 किसानों की मौत हो गई थी. यहां पुलिस की गोली से किसानों को जान गवाना पड़ी थी. इस घटनाक्रम पर जमकर सियासत भी हुई थी.