मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की मिमिक्री करते नजर आए कैलाश विजयवर्गीय, दिग्विजय सिंह पर भी साधा निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज सुवासरा विधानसभा के रुनिजा में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंच पर ही राहुल गांधी की मिमिक्री भी की.

Kailash Vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Oct 27, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 4:25 PM IST

मंदसौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज सुवासरा विधानसभा में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंच पर ही राहुल गांधी की मिमिक्री भी की. वहीं राहुल गांधी के 1,200 किलोमीटर अंदर चीनी सेना के आने वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता को ये तक नहीं पता की 1,200 किलोमीटर कितना होता है, कौन से स्कूल में पढ़ें हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

दरअसल राहुल गांधी ने चुनाव रैली के दौरान ये बयान दिया था कि चीन ने भारत की 1,200 किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है. अब चीन यहीं रुकने वाला नहीं है. चीन के इरादे खतरनाक हैं.अगर प्रधानमंत्री कहते हैं कि चीन ने भारत की जमीन में घुसपैठ नहीं किया. तो फिर हमारे देश के 20 जवान कैसे शहीद हो गए.

कमलनाथ ने दिग्विजय को मक्खी की तरह निकाल फेंका

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को कमलनाथ ने दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

'बीजेपी जीतेगी 28 सीटें'

कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सभी 28 सीट जीत जाए तो हमें आश्चर्य नहीं होगा, क्योंकि लोगों का कांग्रेस के प्रति विश्वास नहीं है.

कांग्रेस कार्यकाल में चला ट्रांसफर उद्योग

इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने काग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान सिर्फ एक उद्योग चला, उस उद्योग का नाम ट्रांसफर उद्योग था, जिसमें सिर्फ कांग्रेसियों को ही रोजगार मिलता था.

सिंधिया ने कांग्रेस को आईना दिखाया

प्रदेश में सिंधिया के विरोध पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये कृत्रिम विरोध है, जो कांग्रेस के लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस को आईना दिखाया है, एक साहसिक काम किया है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details