मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव: सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित - Kailash Vijayvargiya

मध्य प्रदेश में जिन 24 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, उनमें मंदसौर के सुवासरा विधानसभा सीट भी शामिल है. राजनीतिक दलों ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने क्षेत्र के सीतामऊ में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और सभी सीटों पर जीत का दावा किया.

BJP general secretary Kailash Vijayvargiya during activist conference
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Jun 27, 2020, 2:16 AM IST

मंदसौर। प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की कवायद शुरू हो गई है. सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी द्वारा इन सीटों पर कब्जा जमाने के लिए अभी से बड़े नेताओं की रैली की जा रही है. जिले की सुवासरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने वाला है. पिछले चुनाव में कांग्रेस की तरफ से चुने गए विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई है. बीजेपी ने इस सीट पर भी उपचुनाव की जबर्दस्त तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ पहुंचकर आज कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया.

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के बारे में उन्होंने मंच से ही उनकी उम्मीदवारी की बात साफ करते हुए कार्यकर्ताओं से यह उपचुनाव जीतने में उनका साथ देने की अपील की. उन्होंने इस उचचुनाव में हरदीप सिंह डंग को 51 हजार मतों से जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलवाया. मंच से ही उन्होंने डंग की उम्मीदवारी को लेकर भ्रम दूर कर दिया. सम्मेलन के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने इस चुनाव में हाईटेक तरीके से प्रदेश की सभी 24 सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने सोशल मीडिया और आधुनिक तकनीक के उपयोग से हर वोटर तक पहुंचने का दावा किया है.

राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री से किए गए सवालों पर आपत्ति उठाई

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर चल रहे गतिरोध के मामले में कहा कि भारत अब हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने इस स्थिति से भारत और चीन के व्यापारिक संबंध खराब होने की बात कही. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भारत और चीन के बीच आयात-निर्यात नीति में भारी फेरबदल करने के भी संकेत दिए हैं. अंत में उन्होंने चीन से युद्ध के मामले में राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किए गए सवालों पर भी आपत्ति उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details