मंदसौर। प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की कवायद शुरू हो गई है. सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी द्वारा इन सीटों पर कब्जा जमाने के लिए अभी से बड़े नेताओं की रैली की जा रही है. जिले की सुवासरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने वाला है. पिछले चुनाव में कांग्रेस की तरफ से चुने गए विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई है. बीजेपी ने इस सीट पर भी उपचुनाव की जबर्दस्त तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ पहुंचकर आज कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया.
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के बारे में उन्होंने मंच से ही उनकी उम्मीदवारी की बात साफ करते हुए कार्यकर्ताओं से यह उपचुनाव जीतने में उनका साथ देने की अपील की. उन्होंने इस उचचुनाव में हरदीप सिंह डंग को 51 हजार मतों से जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलवाया. मंच से ही उन्होंने डंग की उम्मीदवारी को लेकर भ्रम दूर कर दिया. सम्मेलन के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने इस चुनाव में हाईटेक तरीके से प्रदेश की सभी 24 सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने सोशल मीडिया और आधुनिक तकनीक के उपयोग से हर वोटर तक पहुंचने का दावा किया है.