मंदसौर। सीतामऊ थाना क्षेत्र की स्कूली छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस को डेढ़ साल बाद डीएनए टेस्ट रिपोर्ट मिली है, जिसके बाद अब पीड़िता को अब न्याय मिलने के आसार हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने सभी आरोपियों का डीएनए टेस्ट करवाने के लिए सैंपल सागर लेबोरेटरी भेजे थे. अब 18 महीने बाद अब मिली रिपोर्ट से मामला कोर्ट में आगे बढ़ा है.
मंदसौर गैंगरेप केस में 18 महीने से नहीं मिला न्याय, DNA रिपोर्ट ना आने से हो रही देरी - मंदसौर न्यूज
मंदसौर गैंगरेप के मामले में देरी से डीएनए रिपोर्ट मिलने से पीड़िता को नहीं मिला अभी तक न्याय नहीं मिल पाया. घटना डेढ़ साल पहले की है, जब पीड़िता रिजल्ट लेकर घर लौट रही था, तभी 5 युवकों ने वारदात को अंजाम को अंजाम दिया था.
गैंगरेप मामले में 18 महीने से नहीं मिला न्याय
ये है पूरा मामला
घटना मई 2018 की है, जब पीड़िता अपना रिजल्ट लेकर घर लौट रही थी, तभी 5 युवकों ने उसका अपहरण कर गैंगरेप किया था. डीएनए रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार को एक बार फिर सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. उनके बयानों के बाद अब पीड़िता को जल्दी न्याय मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.