मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली परिवहन अधिकारी बनकर वसूली करने वाले आरोपी गिरफ्तार - पत्रकार और उसका साथी

मंदसौर जिले में भानपुरा थाना पुलिस ने दो नकली परिवहन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, दोनों ही आरोपी हाईवे पर ट्रक चालकों से पैसे की वसूली का काम कर रहें थे.

Journalist and his partner become fake transport officers
पत्रकार और उसका साथी बने नकली परिवहन अधिकारी

By

Published : Jan 24, 2021, 11:03 AM IST

मंदसौर। जिले की भानपुरा थाना पुलिस ने नकली परिवहन अधिकारी गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बता दें कि दो लोग खुद को आर.टी.ओ. अधिकारी बताकर हाईवे पर ट्रक चालकों से वसूली का काम कर रहे थे. भानपुरा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि दोनों बदमाश ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली करते थे और उनके साथ मारपीट भी करते थे.

भानपुरा थाना प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि उन्हे 22 जनवरी को सूचना मिली थी कि खुद को परिवहन अधिकारी बताकर दो युवक वाहन चालकों से वसूली कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के रहने वाले हैं.

मामले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए धारा 420, 419, 327, 384, 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details