मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सामने आयी आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में हो रही धांधली, किराया नहीं भरने पर खाली कराये केंद्र - anganwadi assistants

मंदसौर में आंगनबाड़ियों के संचालन में विभागीय अधिकारियों द्वारा लापरवाही के मामले सामने आये हैं. जिला मुख्यालय पर 12 आंगनबाडियों के शासकीय भवन नहीं हैं, जिसके चलते यह केंद्र किराए के मकानों में चलाए जा रहे हैं. केंद्रों के मकान मालिकों को पिछले 10 महीनों से किराये का पैसा नहीं मिला है.

Children and staff

By

Published : Jun 16, 2019, 12:08 AM IST

मंदसौर।जिले में चल रही आंगनबाड़ियों के संचालन में विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही भारी लापरवाही के मामले सामने आये हैं. रिहायशी इलाकों में किराए के मकानों में चल रहे कई आंगनबाड़ी केंद्रों के मकान मालिकों को पिछले 10 महीनों से किराये का पैसा नहीं मिला है. जिसके चलते परेशान होकर आज 4 केंद्रों के मकान मालिकों ने तमाम बच्चों और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को भवन से बाहर निकालकर केंद्रों पर ताले लगा दिए.

भवनों की चौखट बैठे बच्चे और कर्मचारी

⦁ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित किया था.

⦁ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से बच्चे और स्टाफ के कर्मचारी पूरे दिन भवनों की चौखट पर ही बैठे रहे.

⦁ जिला मुख्यालय पर 12 आंगनबाड़ियों के शासकीय भवन नहीं हैं.

⦁ यह आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकानों में चलाए जा रहे हैं.

⦁ कलेक्टर मनोज पुष्प ने तत्काल कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details