मंदसौर/ विदिशा/ भिंड/ इंदौर।आजादी की 77 वीं वर्षगांठ पर मंदसौर में प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. शासकीय पीजी कॉलेज के ग्राउंड में हुए मुख्य आयोजन में ध्वजारोहण के बाद वित्त मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया. बारिश के मौसम में रिमझिम फुहारों के दौरान स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. आजादी की वर्षगांठ के आयोजन में यहां 11 प्लाटुनों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी. आयोजन के दौरान शहर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश में विकास की बात करते हुए तिरंगा अभियान की सफलता गर्व जताया. उन्होंने प्रदेशवासियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दीं.
अलग-अलग जिलों में मनाया गया आजादी उत्सव: विदिशा जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अखंड भारत में जश्न मनाया जा रहा है. इसी मौके पर भिंड में भी जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया ने मुख्य अथिति के रूप में पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद मंत्री भदौरिया ने परेड से सलामी ली और मुख्यमंत्री के प्रदेश के नाम संदेश का वचन किया.