मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, कलेक्टर ने की ये अपील - Corona active patients in Mandsaur

मंदसौर जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जहां दो हफ्ते पहले कोरोना के सिर्फ दो एक्टिव मरीज थे, जिनकी संख्या बढ़कर 37 हो गई है.

increase-in-corona-patients-under-two-week-in-mandsaur
जांच केंद्र

By

Published : Jul 7, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 5:55 PM IST

मंदसौर।प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जहां दो हफ्ते पहले कोरोना के सिर्फ दो एक्टिव मरीज थे, जिनकी संख्या बढ़कर 37 हो गई है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने सभी से मोबाइल में सार्थक लाइट एप को डाउनलोड करने की अपील की है. साथ ही लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाने की सलाह दी है.

जांच केंद्र

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दो हफ्तों के दौरान शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी कई लोगों के संक्रमित होने के खबर मिली है. इन लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला हरकत में आ गया है. संक्रमित मरीजों का जीएनएमसी क्वारेंटाइन सेंटर के अलावा शहर के सिद्धिविनायक और आलोक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. नए मरीजों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र से भी कई लोगों के सैंपल कलेक्ट किया है.

मंदसौर में अब कोरोना मरीजों की संख्या 143 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक विभाग ने यहां 30, 467 लोगों को क्वारेंटाइन किया है, जबकि विभाग ने 5,164 लोगों के सैंपल की टेस्टिंग की है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग जिले में घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण का अभियान चला रहा है.

स्वास्थ्य विभाग में 6 दिनों के भीतर ही करीब 4 लाख लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है. इस दौरान संदिग्धों के लिए गए सैंपल में 6 कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रशासन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इस स्थिति को बेकाबू नहीं मानता है, लेकिन कलेक्टर मनोज पुष्प ने लोगों को सार्वजनिक स्थान पर जाने के दौरान सतर्क रहने की अपील की है. वहीं उन्होंने मोबाइल में सार्थक लाइट ऐप डाउनलोड करने की भी अपील की है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details