मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mandsaur MP Election Result 2022 : मंदसौर जिले में BJP ने 9 में से 6 नगर परिषद पर किया कब्जा, Congress के खाते में केवल एक

मंदसौर जिले में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. जिले की 9 परिषद में से 6 पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. एक नगर परिषद पर कांग्रेस सत्ता में आ जाएगी, जबकि अन्य दो नगर परिषदों में निर्दलीयों पर दारोमदार होगा. मल्हारगढ़ नगर परिषद में बीजेपी की एकतरफा जीत हुई है. मल्हारगढ़ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का गृह नगर है. (In Mandsaur district BJP win) (BJP captured 6 out of 9 municipal councils) (Only one in Congress's account)

BJP captured 6 out of 9 municipal councils
मंदसौर जिले में बीजेपी ने 9 में से 6 कब्जा

By

Published : Jul 20, 2022, 12:31 PM IST

मंदसौर।मंदसौर जिले की 9 नगर परिषदों में दूसरे चरण में हुई वोटिंग के बाद सभी की निगाहें रिजल्ट पर लगी थीं. ये जिला पहले से ही बीजेपी का गढ़ रहा है. बीजेपी ने जिले की 9 नगर परिषदों में छह पर जीत दर्ज कर ली है. एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. 2 नगर परिषदों में पेच फंस गया है. यहां निर्दलीय के सहारे नगर सरकार बनेगी.

पिपलिया में बीजेपी का डंका बजा :पिपलिया नगर परिषद के 15 वार्डों में 8 बीजेपी, 5 कांग्रेस और 2 निर्दलीय ने जीता का विजय पताका फहराया. नारायणगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में 10 में बीजेपी, 3 कांग्रेस, 1 निर्दलीय जीता है. सीतामऊ नगर परिषद के 15 वार्डों में 14 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस जीती है. सुवासरा नगर परिषद के 15 वार्डो में 9 बीजेपी, 6 पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं. गरोठ नगर परिषद के 15 वार्डों में 8 बीजेपी, 7 में कांग्रेस उम्मीदवार जीते.

भानपुरा में कांग्रेस की फतह :भानपुरा नगर परिषद के 15 वार्डों में से कांग्रेस के 10 प्रत्याशी जीते, बीजेपी के 4 जीते और एक निर्दलीय जीता है. वहीं, शामगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डों में से बीजेपी के 7, 6 कांग्रेस, 2 निर्दलीय जीते हैं. भैसोदामंदी नगर परिषद के 15 वार्डों में से बीजेपी के 7, 6 कांग्रेस और 2 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.

Chhindwara Election Result 2022 : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस का दबदबा, 9 में से 6 नगर परिषद पर कब्जा, दो में भाजपा

नारायणगढ़ नगर परिषद में बीजेपी का जलवा :नारायणगढ़ नगर परिषद में 10 भाजपा, 3 कांग्रेस 1 निर्दलीय और 1 वार्ड में बराबर वोट मिले हैं. मल्हारगढ नगर परिषद में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. यहां 15 वार्डों में सेभाजपा10 और कांग्रेस ने 5 पर कब्जा किया है. बता दें कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का यह गृहनगर है. (In Mandsaur district BJP win) (BJP captured 6 out of 9 municipal councils) (Only one in Congress's account)

ABOUT THE AUTHOR

...view details