मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में 24 घंटे में सामने आए 20 कोरोना पॉजिटिव, रेड जोन में हेल्थ चेकअप तेज - 6 मरीजों की मौत

मंदसौर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मरीज सामने आए हैं, तेजी फैल रहे संक्रमण के बीच मेडिकल टीम रेड जोन गुदरी मोहल्ला में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है.

in-last-24-hours-20-corona-patients-found-in-mandsaur
जांच करती मेडिकल टीम

By

Published : May 20, 2020, 3:31 PM IST

Updated : May 20, 2020, 3:38 PM IST

मंदसौर। शहर के रेड जोन एरिया गुदरी मोहल्ला में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अब पूरे कंटेंटमेंट एरिया के लोगों का तीसरी बार हेल्थ चेकअप करने के आदेश दिए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दो बार आई मेडिकल रिपोर्ट में इस एरिया से 20 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

रेड जोन में जांच करती टीम

कोरोना संक्रमण के मंदसौर में इन हालातों में लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए मेडिकल टीम अब घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. जिले में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 79 हो गई है, इनमें से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है और 38 मरीज ठीक हो कर घर रवाना हो गए हैं. बाकी मरीजों में से 33 मरीज इसी कंटेंटमेंट एरिया के रहने वाले हैं.

24 घंटे में 20 कोरोना पॉजिटिव

3 हफ्ते पहले गुदरी मोहल्ला के एक बुजुर्ग की मौत के बाद उनका सैंपल पॉजिटिव आया था. मृतक के जनाजे में कई लोग शामिल हुए थे और इसके बाद यहां संक्रमण तेजी से फैला. बीते 24 घंटों के दौरान ही यहां 20 नए पॉजिटिव के सामने आए हैं. अब इस मोहल्ले को बचाने के लिए नगर पालिका परिषद यहां दिन में दो बार पूरे इलाके का सैनिटाइज कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कर रहे हैं.

Last Updated : May 20, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details