मंदसौर। जय किसान ऋण माफी योजना के मद्देनजर मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने 3 तहसीलों के किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किये, मल्हारगढ़, मंदसौर और दलोदा में आयोजित हुए कार्यक्रमों के दौरान प्रभारी मंत्री ने इस योजना में 12 दिसंबर 2018 तक किसानों के तमाम बकाया कर्ज को भी माफ करने का दावा किया.
मंदसौर: मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने 3 तहसीलों में किसानों को बांटे ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र - मंदसौर
मल्हारगढ़, मंदसौर और दलोदा में आयोजित हुए कार्यक्रमों के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजना को चरणबद्ध तरीके से लिया गया है और सरकार धीरे-धीरे तमाम किसानों का कर्ज माफ करेगी.
जिला प्रशासन ने मुख्य आयोजन मंदसौर कृषि उपज मंडी में आयोजित किया, जिसमें चुनिंदा किसानों को मंच पर बुलाकर प्रभारी मंत्री ने प्रमाण पत्र वितरित किये. हालांकि, योजना के पहले चरण में शामिल तमाम किसानों को प्रशासन ने आयोजन स्थल पर ही प्रमाण पत्र वितरण करने का भी काम किया.
जिला प्रशासन के मुताबिक पहले चरण में 50 हजार रुपये तक की बकाया राशि वाले किसानों को योजना में शामिल किया गया है. वहीं प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजना को चरणबद्ध तरीके से लिया गया है और सरकार धीरे-धीरे किसानों का कर्ज माफ करेगी.