मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आवाम के लिए आफत बन सकती है बादलों की बेवफाई, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - मंदसौर में हाई अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मंदसौर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में फौरन राहत पहुंचाई जा सके.

heavy rainfall alert in madsaur

By

Published : Jul 30, 2019, 2:55 PM IST

मंदसौर। मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, मंदसौर जिले में कई स्थानों पर मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जबकि कुछ स्थानों पर तेज बारिश से आवाम चिंतित है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उन स्थानों पर मुस्तैद है, जहां अति बारिश की संभावना है.

आफत की बारिश कर सकते हैं बदरा
हालांकि, आकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24घंटों में डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई है, जिससे अभी स्थिति सामान्य बनी हुई है, जबकि तीन दिन पहले मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ में हुई अति वर्षा की वजह से तबाही मच गयी थी, लोगों के लिए ये बारिश आफत बनकर आई थी, जो वहां के लोगों की गृहस्थी बर्बाद कर गई.


भारी बारिश के बाद प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, साथ ही क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा ने मौके पर पहुंच कर लोगों से बात की और उन्हें राहत राशि मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया. पीड़ितों ने राज्य शासन से मुआवजे की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details