मंदसौर। मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, मंदसौर जिले में कई स्थानों पर मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जबकि कुछ स्थानों पर तेज बारिश से आवाम चिंतित है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उन स्थानों पर मुस्तैद है, जहां अति बारिश की संभावना है.
आवाम के लिए आफत बन सकती है बादलों की बेवफाई, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - मंदसौर में हाई अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मंदसौर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में फौरन राहत पहुंचाई जा सके.
heavy rainfall alert in madsaur
भारी बारिश के बाद प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, साथ ही क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा ने मौके पर पहुंच कर लोगों से बात की और उन्हें राहत राशि मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया. पीड़ितों ने राज्य शासन से मुआवजे की मांग भी की है.