मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आफत की बारिश में सैकड़ों ग्रामीणों की गृहस्थी बर्बाद, 20 मकान ढहे, कई मवेशी बहे - मवेशी

मध्यप्रदेश में बदरा कहीं खुशी तो कहीं गम की बारिश कर रहे हैं. मल्हारगढ़ तहसील में बारिश ने बीती रात भारी तबाही मचाई, जिसमें करीब 20 मकान ढह गये, कई मवेशी पानी में बह गये, जबकि कई वाहन पानी की तेज धार में काफी दूर जाकर पलट गये.

आफत की बारिश में सैकड़ों ग्रामीणों की गृहस्थी बर्बाद

By

Published : Jul 28, 2019, 1:43 PM IST

मंदसौर। प्रदेश में बीती रात हुई तेज बारिश से एक ओर जहां किसान खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर मल्हारगढ़ तहसील के कई गांव के लोगों के लिए ये बारिश आफत बन गई है. आधी रात से अलसुबह तक हुई तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जबकि निचले इलाके पानी पानी हो गये हैं.

आसमान से बरसी आफत

मल्हारगढ़ के इमली फाटक इलाके के सभी कॉलोनियों में करीब तीन फीट पानी भर गया है, जिससे लोगों की गृहस्थी का सामान पानी में बर्बाद हो रहा है. तेज बरसात से मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ में 20 कच्चे मकान भी गिर गए हैं. इसके अलावा नाले के किनारे बंधे मवेशी भी पानी के तेज बहाव में बह गये हैं. वहीं, एक कार और ट्रैक्टर बहकर 40 फीट दूर जाकर पलट गया है.

आफत की बारिश के काफी देर बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. जिस पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई. हालांकि, एडीएम बीएल कोचले ने राजस्व अधिकारियों और मल्हारगढ़ एसडीएम रोशनी पाटीदार को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. जिसके बाद अधिकारियों ने दोनों कस्बों में जाकर राहत और नुकसान का आंकलन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details