मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झमाझम बारिश से किसानों की चिंता हुई कम, फसल को होगा फायदा

जिले में एक हफ्ते के बाद झमाझम बारिश से किसानों में खुशी. बारिश से खरीफ की फसल का फायदा हुआ.

झमाझम बारिश से किसानों की चिंता हुई कम, फसल को होगा फायदा

By

Published : Aug 3, 2019, 11:32 PM IST

मंदसौर। मानसून की पहली बारिश के बाद जिले में पिछले एक हफ्ते से बारिश नहीं हुई थी. ऐसे में सभी तहसीलों में दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. बरसात की तेज बौछार से शहर की तमाम सड़कें और बाजार तरबतर हो गए. वहीं लगातार डेढ़ घंटे से हुई तेज बारिश से जिले के सूखे खेत पानी से भर गये और वहां खड़ी फसलें भी लहलहा उठी है.

झमाझम बारिश से किसानों की चिंता हुई कम, फसल को होगा फायदा
प्रदेश के दूसरे हिस्सों में अच्छी बारिश होने के बावजूद मंदसौर जिले में बारिश नहीं होने से खासकर खेती करने वाले किसानों में भारी चिंता देखी जा सकती थी. लेकिन शनिवार को दोपहर बाद हुई झमाझम बरसात से किसान काफी खुश नजर आ रहा है. किसानों के मुताबिक इस बारिश के बाद उनके खेतों में खड़ी खरीफ की फसल को भरपूर फायदा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details