झमाझम बारिश से किसानों की चिंता हुई कम, फसल को होगा फायदा - खरीफ की फसल
जिले में एक हफ्ते के बाद झमाझम बारिश से किसानों में खुशी. बारिश से खरीफ की फसल का फायदा हुआ.
झमाझम बारिश से किसानों की चिंता हुई कम, फसल को होगा फायदा
मंदसौर। मानसून की पहली बारिश के बाद जिले में पिछले एक हफ्ते से बारिश नहीं हुई थी. ऐसे में सभी तहसीलों में दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. बरसात की तेज बौछार से शहर की तमाम सड़कें और बाजार तरबतर हो गए. वहीं लगातार डेढ़ घंटे से हुई तेज बारिश से जिले के सूखे खेत पानी से भर गये और वहां खड़ी फसलें भी लहलहा उठी है.