मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से कई गांव बन गये टापू, गांधी सागर डैम के गेट खोलने से 1213 फीट पहुंचा पानी - mandsaur

लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के सभी जिलों में हाहाकार मचा है, गांधी सागर डैम का जलस्तर भी 1213 फीट पहुंचने के बाद डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं. जिससे कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.

ग्रमीणों द्वारा बुजुर्ग को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया

By

Published : Sep 15, 2019, 11:25 PM IST

मंदसौर। भारी बारिश की वजह से जिले में बाढ़ के हालात बन रहे हैं, जिसके मद्देनजर कई गांव चारों तरफ से टापू में तब्दील हो गए हैं. गांधी सागर डैम के लबालब भरने के बाद इसके किनारे बसे गरोठ, भानपुरा और शामगढ़ तहसीलों के दर्जन भर गांव के कई मकान पानी में डूब गए. इन गांवों के सैकड़ों लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

ग्रमीणों द्वारा बुजुर्ग को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया

प्रशासन के साथ ग्रामीण भी मदद के लिए सामने आ रहे हैं और पानी में उतरकर बुजुर्गों और महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. गांधी सागर डैम का जलस्तर भी 1213 फीट तक पहुंच गया, जिसके बाद बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं. चंबल नदी में बाढ़ के हालातों के मद्देनजर यहां के लोगों ने आज चंबल माता की पूजा अर्चना कर जल प्रलय रोकने की मिन्नतें भी की. खड़ावदा, करेलिया के साथ कई गांव पूरी तरह पानी से घिर गए हैं.

जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम रवाना कर दी है. जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details