मंदसौर। जिले में पिछले हफ्ते आई बाढ़ से मकानों और बस्तियों के अलावा फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है, साथ ही सरकारी संपत्तियों की भी भारी हानि हुई है. लगातार हो रही बारिश से जिले की सभी तहसीलों में सैकड़ों किलोमीटर सड़कें और पुलिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. वही बारिश के चलते सड़कों में बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे वाहनों को आवागमन में भारी परेशानियां हो रही हैं.
मंदसौर: बाढ़ ने ढाया कहर, सड़कों और पुलों को हुआ भारी नुकसान - रिपोर्ट
मंदसौर में आई पिछले हफ्ते की बाढ़ से जिले की कई सड़कों और पुलों को भारी नुकसान हुआ है , जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दी हैं.
वही शहरी क्षेत्रों की कई कालोनियों और हाईवे के अलावा फोर लेन सड़कों को भी भारी नुकसान हुआ है. मंदसौर और रतलाम जिले को जोड़ने वाली चंबल नदी और नाहरगढ़ के पास से होकर गुजरने वाली तुमबढ़ नदी पर बने पुल भी बुरी तरह से टूट गए हैं. बारिश के चलते सड़कों और पुलों को हुए नुकसान से वाहनों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने क्षतिग्रस्त सड़कों को रिपेयर करवाने का काम शुरू करा दिया हैं. वही कलेक्टर मनोज पुष्प का कहना है कि सड़कों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है , जिसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी गई है.