मंदसौर। विधानसभा के उपचुनाव के मतदान में अभी 3 हफ्तों से भी ज्यादा दिन बाकी है, लेकिन मंदसौर की सुवासरा सीट पर कब्जा जमाने के लिए अब बीजेपी और कांग्रेस नेताओ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों ही पार्टी के नेता यहां मतदाताओं पर कब्जा करने के लिए तू डाल डाल तो मैं पात पात करते नजर आ रहे हैं. गुरुवार की रात यहां पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी का दौरा था. जहां उन्होंने सीतामऊ में एक आम सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग को गद्दार और बिकाऊ नेता बताया था. उनके इस भाषण पर पलटवार करते हुए हरदीप सिंह डंग ने जीतू पटवारी को अब उनके घर पर कब्जा करने की चेतावनी दे दी है.
दरअसल, बुधवार के दिन यहां कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के पक्ष में प्रचार करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी और प्रियव्रत सिंह के अलावा विधायक कुणाल चौधरी का दौरा था. सीतामऊ में आयोजित आमसभा के दौरान जीतू पटवारी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले पार्टी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग को गद्दार नेता बताया था.
उन्होंने अपने भाषणों में हरदीप को बिकाऊ नेता बताते हुए उन पर बेनामी संपत्ति जुटाने के भी आरोप लगाए थे. जीतू पटवारी के उन भाषणों पर आज कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरदीप सिंह डंग ने तगड़ा पलटवार किया हैं. उन्होने चेतावनी दी है कि वे अपने भाषणों में मेरे इंदौर में बंगले और बेनामी फैक्ट्रियां होने के दावे करने की बातों से बाज आएं.