मंदसौर। जिले में पिछले दिनों आई भारी बाढ़ के चलते मंदसौर के निचले इलाकों के तमाम बाजारों में बाढ़ का पानी भर गया था. जिसके चलते कपड़े, जूते , होजरी और रोजमर्रा के सामानों की सैकड़ों दुकानें भी जलमग्न हो गई थी. जिसके चलते अब बाढ़ से भीगे माल को व्यापारी औने-पौने दामों पर बेच रहे हैं. जिसको खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं.
आधे दामों पर बिक रहा बाढ़ में भीगा सामान , ग्राहकों की उमड़ी भीड़
जिले में आई बाढ़ के चलते भीगा सामान बिक रहा है, दुकानदार सामान को आधे दामों पर बेंच रहे हैं जिससे ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है. वहीं बाढ़ से हुए नुकसान के लिए व्यापारी सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि बाजारों की तमाम दुकानों में पिछले हफ्ते आई बाढ़ का पानी घुस गया था. जिसके कारण व्यापारियों की दुकानों और गोदामों में रखा सारा सामान गीला हो गया था, जिसके चलते व्यापारियों को मजबूरन माल को आधे रेट पर बेचना पड़ रहा है. वहीं बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री कपड़ों, जूतों और होजरी के सामानों की हो रही हैं. पिछले दो दिनों से सम्राट मार्केट,घंटाघर और सब्जी मंडी इलाके में ग्राहकों की बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई है.
व्यापारियों ने बताया कि बाढ़ की वजह से उनके लाखों रुपए के माल का नुकसान हुआ है. जिसके चलते उन्होंने सरकार से मुआवजा देने और एक साल के टैक्स माफी की मांग की हैं.