मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के बाद अब भानपुरा में इलाज न मिलने से हुई युवती की मौत - मध्यप्रदेश न्यूज

इंदौर में इलाज के अभाव से व्यक्ति की मौत और स्कूटी पर इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर काटने की घटना के बाद अब मंदसौर जिले के भानपुरा में एक युवती की मौत इलाज नहीं मिलने के कारण हो गई है.

Girl dies due to lack of treatment in Mandsaur
लड़की की मौत

By

Published : Apr 15, 2020, 2:43 PM IST

भोपाल। मंदसौर जिले के भानपुरा में एक लड़की की मौत देर रात इलाज न मिलने के कारण हो गई है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने ट्वीट करके वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि, इंदौर, देवास और खंडवा के बाद भानपुरा में एक लड़की को मौत इलाज के अभाव में हुई है.

वीडियो में लड़की को इलाज नहीं मिलने की बात कही जा रही है. स्थानीय अस्पताल में लड़की के परिजन करीब दो से ढाई घंटे तक डॉक्टरों का इंतजार करने की बात भी कह रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि डायल- 100 भी मौके पर मौजूद है, पुलिस भी डॉक्टरों को फोन लगाती नजर आ रही है.

पढ़ें: #COVID19: देश का तीसरा हॉटस्पॉट बना इंदौर, 117 नए मरीज मिले

पढ़ें: आगर मालवा में दिल्ली से लौटे तीन जमाती पाए गए कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि, कोरोना से लड़ रहे इंदौर में भी स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल बेहाल हैं. यहां एक व्यक्ति को बीमार होने के बाद इलाज के लिए इंदौर के तीन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तीनों हॉस्पिटल संचालकों ने मरीज का इलाज नहीं किया. उसके बाद परिजन मरीज को लेकर इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन यहां पहुंचते ही मरीज की मौत हो गई. एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण मृतक के परिजन उसे स्कूटी पर लेकर अस्पतालों के चक्कर काटते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details