मंदसौर। कृषि उपज मंडी से 40 लाख रुपए का लहसुन लेकर अगरतला जा रहे ट्रक का माल बीच रास्ते में ही गायब हो गया. 15 दिन पहले भेजा गया ट्रक जब अगरतला नहीं पहुंचा, तो व्यापारी ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवा दी. व्यापारी ने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर पर माल चुराने का आरोप लगाया है. मंदसौर पुलिस ने झारखंड के कोडरमा जिले से ट्रक को लावारिस हालत में बरामद कर लिया है.
मंदसौर से अगरतला भेजा गया 40 लाख का लहसुन रास्ते से हुआ गायब - mandsour thieped
मंदसौर कृषि उपज मंडी से अगरतला भेजा गया 40 लाख का लहसुन रास्ते से ही गायब हो गया है. ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने ट्रक को झारखंड के कोडरमा से बरामद कर लिया है.
व्यापारी राजू कुमावत ने न्यू सन सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए 253 क्विंटल लहसुन अगरतला के लिए 23 अक्टूबर को रवाना किया था, जिसे 30 अक्टूबर तक अगरतला पहुंच जाना था. लेकिन ट्रक 2 नवंबर तक अगरतला नहीं पहुंचा, तो व्यापारी ने ड्राइवर और क्लीनर से संपर्क करने की कोशिश की, संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद व्यापारी ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने ट्रक को झारखंड के कोडरमा जिले में हाईवे के किनारे एक पेट्रोल पंप के पास से लावारिश हालत में बरामद किया है.
40 लाख रुपये का लहसुन गायब होने से मंदसौर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. माल की बरामदगी के लिए मंदसौर और झारखंड पुलिस से मदद मांगी है, साथ ही पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी हितेश चौधरी के निर्देश पर झारखंड और अगरतला के लिए दो अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं.