मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कचरा बीनने वाली महिलाओं का नगरपालिका ऑफिस में हंगामा, CMO पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप - नगर पालिका कार्यालय

ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरा बीनने वाली महिलाओं ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया. वहीं महिलाओं ने स्थायी नौकरी की मांग को लेकर पालिका कार्यालय के मेन गेट पर तालाबंदी भी कर दी. महिलाओं ने सीएमओ पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की.

नगर पालिका परिषद कार्यालय

By

Published : Feb 8, 2019, 11:19 PM IST

मंदसौर। ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरा बीनने वाली महिलाओं ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया. वहीं महिलाओं ने स्थायी नौकरी की मांग को लेकर पालिका कार्यालय के मेन गेट पर तालाबंदी भी कर दी. महिलाओं ने सीएमओ पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की.

श्रमिक महिलाओं का आरोप है कि अक्टूबर महीने में नगर पालिका सीएमओ सविता प्रधान ने रोजगार से जोड़ने की मंशा से हमें प्रशिक्षण देते हुए ट्रेंचिंग ग्राउंड में पड़े कचरे को सेपरेट करने के लिए नौकरी पर रखा था. लेकिन ढाई महीने के बाद सीएमओ ने वादाखिलाफी करते हुए हमें मजदूरी से भुगतान करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कुछ दिनों बाद हमें काम पर बुलाना भी बंद कर दिया. महिलाओं का यह भी आरोप है कि इस मामले में उन्होंने पहले भी नगरपालिका की सीएमओ को अवगत कराया था, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

मंदसौर


महिलाओं ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी स्थायी नौकरी की मांग नहीं मानी जाएगी, वे आंदोलन करती रहेंगी. वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका सीएमओ सविता प्रधान ने सभी महिलाओं को स्थायी नौकरी देने की बात को खारिज करते हुए साफ कहा कि तमाम महिलाओं को कचरा सेपरेट करने के लिए केवल मजदूरी पर रखा गया था. वहीं उन्हें यह भी बताया गया था कि कचरे को बेचने के बाद हुई आय से ही उनकी मजदूरी का भुगतान किया जाएगा, लेकिन अब वे मजदूरी के बजाय स्थायी नौकरी की मांग कर रही हैं, जो पालिका प्रशासन के लिए संभव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details