मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषक सेवा सहकारी समिति पर उड़द खरीदी में करोड़ों की धांधली का आरोप, किसान ने की शिकायत - एमपी

मंदसौर के एक किसान ने सहकारी समिति पर धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने बैंक प्रबंधन को 15 किसानों के नाम की सूची दी है, जिनके खाते में पैसे तो जमा हुए हैं, लेकिन वो पैसे उन्हें नहीं मिले हैं. मामले की जांच शुरू हो चुकी है.

किसान ने सहकारी समिति पर लगाया धांधली का आरोप

By

Published : Apr 19, 2019, 10:15 AM IST

मंदसौर। जिला सहकारी बैंक की दलोदा शाखा से संबंधित कृषक सेवा सहकारी समिति पर किसान बद्री लाल धाकड़ ने करोड़ों की धांधली करने का आरोप लगाया है. किसान का कहना है कि 2018 में उड़द खरीदी का पैसा अभी तक किसानों के खातों में जमा नहीं किया गया है. शिकायत पर बैंक प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

किसान ने सहकारी समिति पर लगाया धांधली का आरोप

ग्राम धमनार निवासी बद्री लाल धाकड़ ने जिला प्रशासन और बैंक की मुख्य शाखा के जनरल मैनेजर को 15 किसानों की लिस्ट सौंपी हैं. उनका आरोप है कि पिछले सीजन में शासकीय योजना में लाभ लेने गए किसानों को सोसायटी के स्टाफ ने माल की क्वालिटी खराब बताकर रवाना कर दिया था, बाद में स्टाफ के कर्मचारियों ने प्रबंधन की मिलीभगत से व्यापारियों का माल खरीद कर हितग्राही किसानों के फर्जी दस्तावेजों पर उसे योजना में शामिल कर लिया. इतना ही नहीं कर्मचारियों और अधिकारियों ने करीब ढाई हजार रुपये क्विंटल की मार्जिन वाले उड़द के माल की भारी मात्रा में खरीदी कर इससे मिली राशि को भी फर्जी तरीके से ले लिया.

बैंक प्रबंधन ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि इससे करोड़ों के फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details