मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर गोलीकांड की चौथी बरसी: जान गंवाने वाले किसानों के घर पहुंचे किसान नेता, दी श्रद्धांजलि - मंदसौर गोली कांड की चौथी बरसी

मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान हुए गोलीकांड की चौथी बरसी मनाई गई. इस दौरान किसान नेताओं ने जान गंवाने वाले किसानों के घर जाकर श्रद्धांजलि दी.

मंदसौर गोलीकांड की चौथी बरसी
मंदसौर गोलीकांड की चौथी बरसी

By

Published : Jun 6, 2021, 7:19 PM IST

मंदसौर। किसान आंदोलन की चौथी बरसी पर आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान किसान नेताओं ने जान गंवाने वाले किसानों के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान मेघा पाटकर, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, किसान नेता अमृतराम पाटीदार भी मौजूद रहे.

गोलीकांड में हुई थी 6 किसानों की मौत

6 जून 2017 को मंदसौर में हुए किसान आंदोलन के दौरान 6 किसानों की मौत हुई थी. इसमें 5 की गोली लगने से और एक किसान की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इस दौरान टकरावद के पूनमचंद पाटीदार, चिल्लोद पिपलिया के कन्हैयालाल पाटीदार, बरखेड़ा पंथ के अभिषेक पाटीदार, लोध के सत्यनारायण धनगर और नयाखेड़ा के चेनराम पाटीदार की गोली लगने से मौत हुई थी. जबकि बड़वन के घनश्याम धाकड़ की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी.

जान गंवाने वाले किसानों के घर पहुंचे किसान नेता, दी श्रद्धांजलि

मुलाकात में भी नहीं बनी बात, सरकार और जूडा अपनी-अपनी जिद पर अड़े

गांव में जाकर किसानों को दी श्रद्धांजलि

किसान आंदोलन की चौथी बरसी पर सभी ने टकरावद पहुंचकर पूनमचंद पाटीदार को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान श्रदांजलि सभा को संबोधित करते हुए नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटेकर ने कहा कि केन्द्र के कृषि विरोधी कानूनों का विरोध जारी रहेगा. मेधा पाटकर ने कहा कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है. इस दौरान पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, किसान समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष दिलीप पाटीदार समेत कई किसान नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details