मंदसौर। धार के मनावर तहसील में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर बीजेपी की प्रतिक्रिया के बाद अब कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं ने भी विपक्ष पर पलटवार करना शुरू कर दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र नाहटा ने कहा कि विपक्षी नेताओं के भाषण से सामाजिक दुष्परिणाम सामने आएंगे.
मनावर मॉब लिंचिंग: पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र नाहटा ने बीजेपी को घेरा - Manavar Tehsil
धार के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद सियासत गरमा गई है. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र नाहटा ने विपक्षी नेताओं की बयानबाजी पर जमकर पलटवार किया.
पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र नाहटा
नरेंद्र नाहटा ने कहा कि सत्ता सुख पाने के लिए जिस तरह की भाषा और राजनीतिक चालबाजी की जा रही है, उसी से समाज में तेजी से विकृति आ रही है. मॉब लिंचिंग के मामले में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी हुई है, जिस पर सत्तारूढ़ पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने अब बीजेपी पर हमले करने शुरू कर दिए हैं.
Last Updated : Feb 7, 2020, 3:20 PM IST