खरगोश का शिकार करते हुए दो आरोपी धराए, बाइक और बंदूक भी किया जब्त - action
जिले के भानपुरा वन क्षेत्र में खरगोश का शिकार करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों से एक बंदूक, एक बाइक और खरगोश का शव बरामद किया गया है.
खरगोश का शिकार करते हुए दो आरोपी धराए
मंदसौर। शिकार के खबरों के बीच भानपुरा वन विभाग चौकन्ना है. भानपुरा वन विभाग की टीम कातना गांव की रात्रि गश्त के दौरान खरगोश का शिकार करते दो बाइक सवार व्यक्तियों को धर दबोचा. उनके पास बंदूक और शिकार किया हुआ खरगोश बरामद किया है.