मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में बाढ़ के हालात, अलग-अलग घटनाओं में 12 लोगों की मौत

मंदसौर में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. शहर में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है.

मंदसौर में भारी बारिश से बाढ़ , अलग-अलग घटनाओं में 12 लोगों की मौत

By

Published : Aug 16, 2019, 7:23 AM IST

मंदसौर। जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. शहर में पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है.

शाम के समय तेज बारिश से शहर के खानपुरा, धान मंडी, पताशा गली, बस स्टैंड इलाका और पशुपतिनाथ एरिया की कई कॉलोनियों और बाजारों में पानी भर गया. कई मकानों और दुकानों में पानी घुसने से लाखों का समान खराब हो गया. इससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि प्रशासन के अधिकारी कई बार सूचित करने के बाद भी समस्या का हल तो दूर झांकने तक नहीं आए. आपको बता दें कि जिले में बारिश के चलते अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं लगभग 100 मवेशियों की भी जान गई है. इस पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बीएल कोचले ने बताया कि शहर भर में पांच जगह राहत शिविर लगाए गए हैं, जो लगातार शहर के हालात की निगरानी कर रहे हैं.

पानी में डूबा मंदसौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details