मंदसौर। जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. शहर में पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है.
मंदसौर में बाढ़ के हालात, अलग-अलग घटनाओं में 12 लोगों की मौत - flood
मंदसौर में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. शहर में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है.
शाम के समय तेज बारिश से शहर के खानपुरा, धान मंडी, पताशा गली, बस स्टैंड इलाका और पशुपतिनाथ एरिया की कई कॉलोनियों और बाजारों में पानी भर गया. कई मकानों और दुकानों में पानी घुसने से लाखों का समान खराब हो गया. इससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि प्रशासन के अधिकारी कई बार सूचित करने के बाद भी समस्या का हल तो दूर झांकने तक नहीं आए. आपको बता दें कि जिले में बारिश के चलते अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं लगभग 100 मवेशियों की भी जान गई है. इस पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बीएल कोचले ने बताया कि शहर भर में पांच जगह राहत शिविर लगाए गए हैं, जो लगातार शहर के हालात की निगरानी कर रहे हैं.