मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में हड़कंप - 7 corona positives in mandsaur

मंदसौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. बुधवार की शाम आई मेडिकल रिपोर्ट में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गयी है और उन इलाकों को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है.

five new corona positive cases in mandsaur
मंदसौर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 16, 2020, 4:45 PM IST

मंदसौर। जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान नियमों का कड़ाई से पालन करने की घोषणा कर दी है. बुधवार की शाम मिली मेडिकल रिपोर्ट में पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने मरीजों वाले प्रभावित इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. साथ ही वहां के लोगों के घरों से निकलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. इन इलाकों में गुरुवार से जरूरत के सामान और दूध के अलावा सब्जियों की घर-घर सप्लाई की व्यवस्था रहेगी.

मंदसौर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव
बुधवार की शाम को मिली मेडिकल रिपोर्ट में राजस्थान की सीमा से लगे भैंसोदा गांव में एक, पिपलिया पंथ गांव में कोरोना संदिग्ध मृत महिला की रिपोर्ट और उसके परिवार में से एक सदस्य के साथ ही दो नए मरीजों की मंदसौर शहर में पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रशासन ने सभी इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. इसके अलावा कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिले के तमाम लोगों को घर में ही रहकर लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है.

बता दें मंदसौर में अब तक 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. ऐसे हालातों में जिाल प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details