मंदसौर। बालागंज इलाके के नारयण नंदवानी में शनिवार को एक सूने मकान में आग लग गई. मकान से जब धुआं घर से बाहर निकला, तो मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
सूने मकान में लगी आग
इस सूने मकान में अटाला सामाग्री रखी हुई थी, जो आग में जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. रहवासियों ने जब घर से आग की लपटें उठती देखी तो मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. मोहल्ले वालों ने आग बुझाने की भी कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उनसे नहीं बुझ पा रही थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें:डिजिटल कंपनी के गोदाम में आग: करोड़ों का नुकसान
आगजनी कि इस घटना से मकान मालिक को बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं, आसपास के रहवासियों ने इस तरह सूने मकान में अटाला रखने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पहले भी यहां ऐसे हादसे हो चुके हैं. लाख समझाने के बाद भी मकान मालिक ने इसे अनदेखा किया, जिसके चलते आगजनी की यह घटना हुई.