मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के लिए आई महिला पुलिसकर्मी ने नर्सों के साथ की मारपीट, SP ने दिए जांच के आदेश - Mandsaur District Hospital

मंदसौर के जिला अस्पताल इलाज करवाने आई पुलिसकर्मी के स्टाफ की नर्सों के साथ और अभद्रता करने का मामला सामने आया है.

Mandsaur
मंदसौर

By

Published : Apr 7, 2020, 1:20 PM IST

मंदसौर। कोरोना वायरस की रोकथाम के मामले में कड़ी लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी अब मरीजों से भी सुरक्षित नहीं रहे हैं. जिला अस्पताल में इलाज करवाने आ रहे मरीजों द्वारा डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमले करने की वारदातों में तेजी से इजाफा हो रहा है.

इलाज के लिए आई महिला पुलिसकर्मी ने नर्सों के साथ की मारपीट

ताजा मामला मंदसौर के जिला अस्पताल का है.यहां बुखार का इलाज करवाने आई एक महिला पुलिसकर्मी और उसके परिजनों द्वारा सिविल सर्जन और ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती पुलिसकर्मी हर्षिता सांवरिया अस्पताल से अचानक गायब हो गई. बहरहाल एसपी ने मामले की जांच के लिए सीएसपी को आदेश जारी कर दिए हैं.

नीमच जिले में पदस्थ पुलिसकर्मी हर्षिता सांवरिया 5 अप्रैल को दोपहर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी. अस्पताल से गायब होने के बाद आज सुबह महिला पुलिसकर्मी वापस अपने बेड पर आ गई. इस मामले में गेटकीपर और वार्ड के कर्मचारियों द्वारा आपत्ति लिए जाने के बाद उसके परिजनों ने स्टाफ से बहस करके मारपीट करना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद सिविल सर्जन डॉ एके मिश्र भी मौके पर पहुंच गए तो परिजनों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया.

इस घटना के बाद सिविल सर्जन ने मामले की पुलिस में शिकायत कर दी. हालांकि जिला अस्पताल में हंगामा करने वाली महिला पुलिसकर्मी हर्षिता सांवरिया ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ नर्स से अभद्र और मारपीट की बात से इंकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details