मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्याज के दामों ने छीनी किसानों की नींद, चोरी के डर से रात भर दे रहे खेतों पर पहरा

बढ़े हुए प्याज के दामों के कारण फसल चोरी होने के डर से मंदसौर में किसान रात में खेतों की चौकीदारी कर रहे हैं.

प्याज की पहरेदारी
प्याज की पहरेदारी

By

Published : Dec 6, 2019, 6:14 AM IST

मंदसौर।प्याज के दामों में आग लगी हुई है. प्याज के इन बढ़े दामों ने किसानों को नई तरह की चिंता में डाल दिया है. दामों में उछाल आते ही प्याज की फसल की खेतों में से चोरियां होना शुरू हो गई हैं. मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक किसान के खेत से भारी मात्रा में प्याज चोरी होने के बाद से किसानों ने अब फसल निगरानी शुरू कर दी है. किसान अब हाथों में हथियार लेकर रात-रात भर फसल की चौकीदारी कर रहे हैं.

प्याज की पहरेदारी

सर्दी के मौसम से बचने के लिए किसान रात के वक्त अलाव जलाकर फसल के किनारे ही बैठे रहते हैं. किसानों ने बताया कि इस फसल की पैदावार में उन्हें प्रति हेक्टर डेढ़ लाख रुपए खर्च किए हैं. इसीलिए वह खुद चौकादारी कर रहे हैं.

प्याज की बिक्री

प्याज फसल की चोरी को देखते हुए राजस्थान सीमा से लगे मंदसौर जिले को पुलिस विभाग ने हाई अलर्ट पर रखा है. एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि किसानों को फसल की निगरानी के लिए अब समूह बनाकर चौकीदारी करनी चाहिए. वहीं उन्होंने आपातकालीन समय में हंड्रेड डायल और थाने की पुलिस को तत्काल सूचना देने की भी बात कही है.

प्याज

मंदसौर जिले में अभी भी बड़े पैमाने पर प्याज की फसल पूरी तरह पक नहीं पाई है. इधर दामों में तेजी से चोरों की निगाह भी बेशकीमती फसल पर पड़ गई है. चोर रातों-रात फसल को उखाड़ कर इसकी चोरी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details