मंदसौर।प्याज के दामों में आग लगी हुई है. प्याज के इन बढ़े दामों ने किसानों को नई तरह की चिंता में डाल दिया है. दामों में उछाल आते ही प्याज की फसल की खेतों में से चोरियां होना शुरू हो गई हैं. मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक किसान के खेत से भारी मात्रा में प्याज चोरी होने के बाद से किसानों ने अब फसल निगरानी शुरू कर दी है. किसान अब हाथों में हथियार लेकर रात-रात भर फसल की चौकीदारी कर रहे हैं.
सर्दी के मौसम से बचने के लिए किसान रात के वक्त अलाव जलाकर फसल के किनारे ही बैठे रहते हैं. किसानों ने बताया कि इस फसल की पैदावार में उन्हें प्रति हेक्टर डेढ़ लाख रुपए खर्च किए हैं. इसीलिए वह खुद चौकादारी कर रहे हैं.