मंदसौर।शुरुआती सीजन में ही इस बार मानसून की चाल ठीक नहीं रही है, एक माह अंदर मंदसौर जिले में केवल दो बार ही बरसात हुई है. कई इलाकों में पिछले 10 दिनों से मानसून गायब है. मंदसौर के दलोदा, मल्हारगढ़ और सीतामऊ तहसील में इस साल कई जगह बरसात नहीं हो रही है. यहां पिछले 10 दिनों से बारिश नहीं होने से किसान चिंता में हैं. जिस कारण तमाम फसलों पर बुरा असर पड़ने लगा है और किसान अब चिंतित होने लगे हैं.
बारिश न होने के कारण किसान अब रूठे हुए इंद्रदेव को मनाने के लिए परंपरागत टोने टोटके अपना रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत तरीके से इंद्रदेव की पूजा करने का दौर शुरू हो गया है. इलाके में इस पूजा को उज्जैनी कहा जाता है, जिस गांव में उज्जैनी की घोषणा होती है, उस गांव के तमाम लोग इस दिन सूर्योदय के पहले गांव छोड़कर अपने खेतों पर चले जाते हैं और दिनभर वहीं रहकर पूजा करते हैं और खुले आसमान के नीचे दाल बाटी, चूरमा बनाते हैं, इंद्र देव को भी इसी का भोग लगाया जाता है.