मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अफीम की फसल को लेकर चिंता में किसान, फफूंदी लगने से खराब हो रहे पौधे - मंदसौर न्यूज

नारकोटिक्स विभाग ने इस साल जिले में करीब 3 हजार लाइसेंस की कटौती कर दी है. दूसरी तरफ जिन किसानों को लाइसेंस आवंटित किए गए हैं उन्हें भी आधे एरिया में ही उत्पादन करने की परमिशन दी गई है.

farmers-upset-due-to-poor-poppy-crop-in-mandsaur
अफीम की फसल को लेकर चिंता में किसान

By

Published : Dec 10, 2019, 6:58 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 9:09 AM IST

मंदसौर। मानसून के दौरान हुई अतिवृष्टि का असर इस सीजन पर भी साफ नजर आ रहा है. भारी बारिश से जमीन में अभी भी नमी बनी हुई है. लिहाजा अफीम की फसल को शुरुआती दौर में ही फफूंदी ने घेर लिया है. पूरे जिले में देरी से हुई बुआई की वजह से फसल काफी छोटी नजर आ रही है, अभी से उसके रोग ग्रस्त होने से खेतों में खड़े पौधे सूखने लगे हैं. जिससे उत्पादन प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है.

अफीम की फसल को लेकर चिंता में किसान

आंकड़ों के मुताबिक इस साल यह फसल पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी कम बताई जा रही है. ऐसे हालात में यहां कम पैमाने पर बोई गई फसल के भी शुरुआती दौर में बीमारी ग्रसित होने से किसान चिंतित हैं. फसल के शुरुआती दौर में ही बीमारियों से घिर जाने के कारण कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी चिंता जाहिर की है. अधिकारियों ने किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से मदद लेने की सलाह दी है.

Last Updated : Dec 10, 2019, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details