मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में फसलें चौपट होने से किसान परेशान, पंजीयन न होने से मुआवजा राशि मिलने की उम्मीद भी टूटी - Mandsaur news

मंदसौर में कर्ज माफी की स्कीम में अभी भी 50 हजार से लगाकर 2 लाख रुपये तक ऋण वाले हजारों किसान शासन के ऑनलाइन पोर्टल पर अभी शामिल नहीं हो पाए है. बीमा प्रीमियम भरने से वंचित रहे किसानों को अब मुआवजा मिलने की आखरी उम्मीद भी हुई खत्म हो गई है.

फसलें चौपट होने से किसान परेशान

By

Published : Aug 23, 2019, 11:53 PM IST

मंदसौर। जिले में पिछले हफ्ते हुई भारी बरसात से किसानों की फसलें चौपट हो गई है. जबकि कर्जमाफी का पंजीयन न होने के चलते कई किसानों को मुआवजा राशि मिलने की उम्मीद भी टूट गई है. जिससे किसानों में कमलनाथ सरकार की नीतियों पर नाराजगी देखने को मिला रही है.

फसलें चौपट होने से किसान परेशान

भारी बारिश के खेतों में जलभराव हो गया है जिससे मक्का और सोयाबीन की फसले पूरी तरह नष्ट हो गई है. किसानों को हुए नुकसान के बाद राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने फसलों का आकलन कर बीमा भुगतान की कार्रवाई शुरू कर दी है. लेकिन जिले के हजारों किसान अब भी कर्ज माफी की ऑनलाइन पोर्टल व्यवस्था में शामिल नहीं हुए हैं. लिहाजा दोबारा ऋण की प्रक्रिया से बाहर हुए यह तमाम किसान बीमा लाभ से भी वंचित हो गए हैं.


बता दें कि शासन ने अभी तक ऋण माफी स्कीम में 50 हजार से 2 लाख रुपये तक के कर्ज वाले किसानों को शासन के ऑनलाइन पोर्टल में शामिल ही नहीं किया है. लिहाजा ये किसान दोबारा ऋण की प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए और वे 31 जुलाई की आखिरी तारीख तक बीमा प्रीमियम भरने से भी वंचित हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details