मंदसौर। रविवार को जिले के लीलदा गांव में नारकोटिक्स विभाग की टीम द्वारा अफीम की तौल और जांच का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने जांच करने आई नारकोटिक्स टीम के सदस्यों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने किसानों को धमकाया और महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया है, जिसके लिए उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
सोमवार को जिले के किसान सड़कों पर उतर आए और उन्होंने जिला कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों का घेराव किया. किसानों का कहना है कि जांच करने आई नारकोटिक्स की टीम ने किसानों को बेवजह धमकाकर उनसे लूट-खसोट करने की कोशिश की. साथ ही महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत जिला अफीम अधिकारी से भी की थी, लेकिन इस पूरे मामले में अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.