मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडी बंद के फैसले के खिलाफ किसान हुए लामबंद, किया कार्यालय का घेराव - मंडी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

मंदसौर कृषि उपज मंडी में सात व्यापारी और पांच कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंडी प्रशासन ने मंडी बंद करने का फैसला लिया है, लेकिन किसान मंडी बंद करने के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.

Farmers mobilized against the decision of Mandi close
मंडी बंद के फैसले के खिलाफ किसान हुए लामबंद

By

Published : Sep 17, 2020, 8:02 AM IST

मंदसौर। कोरोना संक्रमण की वजह से मंदसौर की कृषि उपज मंडी में प्रशासन ने एक बार फिर व्यापारियों के आह्वान पर अगले 4 दिन तक मंडी में अवकाश घोषित कर दिया है. पिछले दिनों मंडी में कामकाज करने वाले व्यापारी और कर्मचारी एक साथ कोरोना संक्रमित मिले थे. लिहाजा मंडी व्यापारी संघ ने एक बार फिर से मंडी बंद करने की मांग उठाई की है. उधर व्यापारियों की मांग को मंजूर करने के बाद प्रशासन ने गुरुवार से मंडी बंद करने का ऐलान कर दिया, लेकिन माल बेचने आए किसानों ने मंडी बंद करने के फैसले का विरोध किया है.

मंडी बंद के फैसले के खिलाफ किसान हुए लामबंद

किसानों ने हंगामा करते हुए मंडी कार्यालय का घेराव किया और मांग है कि वे पिछले 2 दिनों से माल बेचने के इंतजार में कतार में खड़े हैं और प्रशासन ने अचानक एक तरफा निर्णय लेते हुए बिक्री बंद करने का ऐलान किया है.

मंडी प्रशासन और किसान

कृषि उपज मंडी में कारोबार करने वाले 7 व्यापारी और 5 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंडी प्रशासन ने व्यापारी संघ के आह्वान पर गुरुवार से रविवार तक के अवकाश का एलान कर दिया है. मंडी में अब कारोबार 21 सितंबर से शुरू होगा. लेकिन माल बेचने आए किसान यहां बाहर वाहनों की लाइन लगाकर के खड़े हैं और उन्होंने माल की बिक्री की मांग को लेकर दोपहर के वक्त कृषि उपज मंडी कार्यालय का घेराव कर दिया.

आक्रोशित हुए किसान

किसानों का आरोप है कि मंडी प्रशासन ने अचानक फैसला लेते हुए मंडी बंद करने का ऐलान किया है. उन्होंने बाहर कतार में खड़े किसानों के माल की बिक्री करवाने की मांग उठाई है. उधर व्यापारी संघ ने गुरुवार से माल खरीदी करने से साफ इंकार कर दिया है. ऐसे हालात में प्रशासन के सामने काफी दुविधा की स्थिति बन गई. हालांकि मंडी प्रशासन ने व्यापारियों और किसानों से बातचीत कर गुरुवार के दिन माल बिक्री करवाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details