मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्याज की खरीदी नहीं होने से किसानों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शांत कराया मामला - किसानों ने किया हंगामा

मंदसौर कृषि उपज मंडी में प्याज व्यापारियों द्वारा खरीदी नहीं किए जाने से किसानों ने हंगामा कर दिया. हंगामें की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश देकर मामला शांत कराया.

angry-farmers-created-uproar-due-to-non-purchase-of-onion-in-mandsour
किसानों ने किया हंगामा

By

Published : Dec 11, 2019, 11:25 PM IST

मंदसौर। कृषि उपज मंडी में प्याज की नीलामी समय पर न होने से नाराज किसानों ने बुधवार को फिर से हंगामा खड़ा कर दिया. मंडी में प्याज की तत्काल खरीदी की मांग को लेकर किसान मंडी कार्यालय पहुंचकर किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

प्याज की खरीदी नहीं होने से किसानों ने किया हंगामा

बताया जा रहा है कि घंटों तक किसान नीलामी की मांग करते रहे, लेकिन व्यापारियों ने प्याज की नीलामी शुरू नहीं की. इसके बाद आक्रोशित किसान सड़क पर आ गए. गुस्साए किसानों ने चक्काजान करने की भी कोशिश की.हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर किसान शांत हो गए.

मंगलवार को किसानों और व्यापारियों के बीच हुई बहस के बाद व्यापारियों ने दोपहर तक प्याज की खरीदी बंद कर सांकेतिक हड़ताल रखी थी. वहीं किसानों ने व्यापारियों पर प्याज के भाव कम करने का भी आरोप लगाया है. हालांकि प्रशासन के दखल के बाद व्यापारियों ने खरीदी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details