मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी - farmers happy with garlic rate

मंदसौर मंडी में लंबे अरसे के बाद लहसुन के दाम अच्छे मिलने से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. मंडी में लहसुन के भाव उम्मीद से ज्यादा मिलने से किसान काफी खुश हैं.

लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसान खुश

By

Published : Jun 30, 2019, 8:44 AM IST

मंदसौर। लंबे अरसे के बाद एक बार फिर लहसुन फसल के दाम सातवें आसमान पर हैं. जिले और आसपास की कृषि मंडियों में इन दिनों लहसुन के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं.मंदसौर कृषि उपज मंडी में आज लहसुन 35000 रुपए प्रति क्विंटल के रिकॉर्ड दाम पर बिक रहा है और उम्मीद से ज्यादा दाम मिलने से किसान काफी खुश हैं.

लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसान खुश

अच्छे दाम मिलने से किसान खुश
साल बाद किसानों को लहसुन फसल के अच्छे दाम मिलने से उनके चेहरे पर रौनक लौट आई है. मंदसौर मंडी में17000 बोरी फसल की आवक हुई है. यहां अच्छी क्वालिटी का माल नीलामी में तकरीबन 35000 रूपये प्रति क्विंटल के दाम पर बोला जा रहा है.

किसान प्रभु लाल का माल 35100 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर बिका है.व्यापारिक फर्म बम्ब एंड कंपनी ने इस किसान का माल खरीदा है वहीं देसी किस्म के इस लहसुन की आगे भारी डिमांड बताई जा रही है. किसान हरीश पाटीदार ने बताया कि इस फसल की पैदावार के लिए उन्होंने लगातार 6 महीने से मेहनत की थी और अच्छे दाम मिलने से अब वे बेहद खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details