मंदसौर। जिले के गरोठ क्षेत्र में कोहरे की मार से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है. किसान पहले अतिवृष्टि से परेशान था अब कोहरे को लेकर चिंतित है. रबी के सीजन में किसान कोहरे को लेकर चिंतित हैं.
बारिश के बाद कोहरे ने बढ़ाई किसानों की चिंता - कोहरा बाधा बन रहा
अतिवृष्टि के बाद किसानों के माथे पर कोहरे ने फिर चिंता की लकीरें बना दी है. कोहरे के चलते किसानों की फसलें खराब हो रही हैं.
कोहरे से परेशान किसान
वहीं यातायात में भी कोहरा बाधा बन रहा है. वाहन चालक कोहरे की वजह से अपने वाहनों को दिन के समय भी लाइट जलाकर निकल रहे हैं. बुधवार को सुबह 11:30 बजे सूरज का दीदार हुआ. इससे पहले पूरा क्षेत्र कोहरे ने ढका हुआ था.