मंदसौर। जिले में हो रही लगातार बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. भारी बारिश के चलते किसानों के खेत लबालब हो गये हैं. खेतों में खड़ी फसलें भी डूब गईं है. बीते सात दिनों से पानी में डूबी फसलें अब सड़ने लगीं हैं. जिसको देखते हुए किसानों ने सरकार से नुकसान का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.
बारिश की मार से किसान परेशान, सरकार से लगाई मदद की गुहार
मंदसौर में लगातार हो रही बारिश से जिले के किसान परेशान हैं. जिले के निचले इलाकों में आने वाले किसानों के खेतों में पानी भर गया है. जिससे खेतों में लगी फसलें सड़ने लगीं हैं.
बारिश की मार से किसान परेशान
लगातार हो रही बारिश ने जिले में पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मंदसौर तहसील में ही 52 इंच बारिश हो गयी है. अभी भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. जिससे निचले इलाकों में आने वाले किसानों के खेतों में पानी भर गया है और फसलें बर्बाद हो गईं हैं.
लिहाजा किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेकर अधिकारियों को फील्ड में सर्वे कर नुकसान का आकलन करने के आदेश दिये हैं.