मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर : उपार्जन केंद्र में लापरवाही, नाराज किसानों ने किया चक्काजाम - मंदसौर के किसान परेशान

मंदसौर जिले के गरोठ उपार्जन केंद्र में किसानों का माल नहीं तौले जाने से नाराज किसानों ने चक्का जाम कर दिया.

Angry farmers road jammed
नाराज किसानों ने किया चक्काजाम

By

Published : May 30, 2020, 4:51 PM IST

मंदसौर। कोरोना के अब टिड्डी की मार झेल रहे किसानों को प्रशासनिक लापरवाही भी भारी पड़ रही है. प्रदेश भर के उपार्जन केंद्रों से खरीदी में लापरवाही की लगातार शिकायतें आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को मंदसौर के गरोठ उपार्जन केंद्र से आया, जहां किसानों का माल नहीं तौले जाने से नाराज किसानों ने चक्का जाम कर दिया.

उग्र प्रदर्शन और चक्का जाम की सूचना के बाद आनन फालन में गरोठ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और किसानों को बारदाना उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर चक्का जाम खोलकर रास्ता चालू किया. लगातार उपार्जन केंद्रों पर अव्यवस्थाओं को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं. किसानों को चार-पांच दिन अपनी उपज बेचने में लग रहे हैं.

उपार्जन केंद्र पर बारदाने की कमी और किसानों की लंबी-लंबी कतारें किसानों का आक्रोश बढ़ा रही हैं. प्रशासनिक अमला इस कमी को लगातार नजरअंदाज कर रहा था , जिससे किसान आक्रोशित होकर रोड पर आ गए और उग्र प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details