मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर किसान परेशान, एक हफ्ते और होगी गेहूं खरीदी - मंदसौर

मंदसौर में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के मामले में किसान परेशान हैं. तमाम सेंटरों के बाहर गेहूं से भरे ट्रकों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं. जबकि नागरिक आपूर्ति विभाग ने पिछले साल की तुलना में इस बार अभी तक ढाई गुना ज्यादा गेहूं की खरीदी कर ली है.

Farmers worried about buying wheat on support price
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर किसान परेशान

By

Published : May 25, 2020, 3:20 PM IST

Updated : May 25, 2020, 6:16 PM IST

मंदसौर। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के मामले में जिले के किसान इन दिनों खासे परेशान हैं. लॉकडाउन की वजह से कृषि उपज मंडियों में गेहूं की खरीदी नहीं होने से अब तमाम किसान अपनी उपज सरकारी सेंटरों पर ही लाकर बेच रहे हैं. दूसरी तरफ हर सेंटर पर माल की भराई होने से अब सरकारी अमले को भी गेहूं खरीदी में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर किसान परेशान

तमाम सेंटरों के बाहर गेहूं से भरे ट्रकों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं, जबकि नागरिक आपूर्ति विभाग ने पिछले साल की तुलना में इस बार अभी तक ढाई गुना ज्यादा गेहूं की खरीदी कर ली है, जिले में 25 सालों बाद इस बार गेहूं की फसल की पैदावार रिकॉर्ड तोड़ हुई है. सभी 109 सेंटरों पर गेहूं की सरकारी खरीद का काम भी जारी है. लेकिन किसानों को लाइन में लगकर दो-तीन दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है. कई किसान अपनी तारीख भी गए हैं. किसानों ने जल्द तौल करने की मांग की है.

एक हफ्ते और खरीदा जाएगा गेहूं

कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि प्रशासन ने पिछले साल के 113 मिट्रिक टन की तुलना में इस साल 260 मिट्रिक खरीदी की है. उन्होंने जिले के तमाम किसानों के गेहूं की खरीदी का भी आश्वासन दिया है. प्रदेश सरकार के नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस साल 26 मई तक गेहूं की खरीदी के आदेश जारी किए हैं. लेकिन जिले के हजारों किसानों के खरीदी से वंचित रह जाने से अब शासन अब उन्हें दोबारा मैसेज भेज कर एक हफ्ते और खरीदी करने की योजना बना रहा है.

Last Updated : May 25, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details