मंदसौर। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के मामले में जिले के किसान इन दिनों खासे परेशान हैं. लॉकडाउन की वजह से कृषि उपज मंडियों में गेहूं की खरीदी नहीं होने से अब तमाम किसान अपनी उपज सरकारी सेंटरों पर ही लाकर बेच रहे हैं. दूसरी तरफ हर सेंटर पर माल की भराई होने से अब सरकारी अमले को भी गेहूं खरीदी में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
तमाम सेंटरों के बाहर गेहूं से भरे ट्रकों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं, जबकि नागरिक आपूर्ति विभाग ने पिछले साल की तुलना में इस बार अभी तक ढाई गुना ज्यादा गेहूं की खरीदी कर ली है, जिले में 25 सालों बाद इस बार गेहूं की फसल की पैदावार रिकॉर्ड तोड़ हुई है. सभी 109 सेंटरों पर गेहूं की सरकारी खरीद का काम भी जारी है. लेकिन किसानों को लाइन में लगकर दो-तीन दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है. कई किसान अपनी तारीख भी गए हैं. किसानों ने जल्द तौल करने की मांग की है.