मंदसौर।लॉकडाउन के कारण राज्य शासन के आदेश पर मंडी प्रशासन ने पिछले हफ्ते से मंडी में गेहूं की खुली खरीदी और लहसुन, प्याज के अलावा अलसी और चना फसलों की सौदापत्रक पर खरीदी बिक्री के आदेश जारी किए हैं. इन दिनों मंडी में तमाम फसलों की भरपूर आवक हो रही है.
कृषि उपज मंडी में गेहूं और लहसुन का कारोबार जोरों पर, सही भाव न मिलने से किसानों में नाराजगी - Wheat and garlic business
प्रदेश के क्लास वन माने जाने वाली मंदसौर कृषि उपज मंडी में लॉकडाउन के नियमों के मुताबिक अब कई फसलों की खरीदी बिक्री का कारोबार जारी है. किसानों को उनके माल के वाजिब दाम न मिलने से उन्होंने ऑरेंज जोन वाले इस जिले की मंडी को व्यापारिक तौर पर पूरी तरह से विधिवत चालू करने की मांग उठाई है.
मंडी में आज गेहूं की 135 ट्रॉली और लहसुन की करीब 3 हजार बोरी आवक हुई. लेकिन 1 हजार 925 रुपए समर्थन मूल्य की तुलना में किसानों को गेहूं के दाम महज 1 हजार 650 और 1 हजार 700 रुपए प्रति क्विंटल से ही मिलने से वे काफी नाराज हैं.
किसानों का आरोप है कि लॉकडाउन की वजह से कई व्यापारी माल की खरीदी बिक्री खुले तौर पर नहीं कर रहे हैं. लिहाजा मजबूरी में उन्हें अपनी फसल ओने-पौने दाम पर बेचनी पड़ रही है. किसानों ने वाजिब दाम कि आस में अब मंडी को पूरी तरह विधिवत चालू करने की मांग की है .