मंदसौर।जिले के भानपुरा के सिविल हॉस्पिटल मे विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. ये आयोजन स्वर्गीय कंवरभान की पुण्यतिथि पर किया गया. जिसमें लगभग 500 मरीजों का चेकअप किया गया. जिन मरीजों की आंखों का ऑपरेशन होगा, उन्हें नीमच के आंखों के अस्पताल में ले जाया जाएगा.
स्वर्गीय कंवरभान की पुण्यतिथि पर नेत्र शिविर का आयोजन - मंदसौर न्यूज
मंदसौर के सिविल अस्पताल में स्वर्गीय कंवरभान की पुण्यतिथि पर सातवें नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. जो की गरीब जनता के लिये काफी लाभदायक रहा.
नेत्र शिविर का हुआ आयोजन
शिविर में मरीजों को 35 प्रतिशत किराए में लाने ले जाने की व्यवस्था रहेगी, नेत्र शिविर में जिन मरीजों को चश्मे लगाए जाएंगे, वो भी बिना शुल्क के ही दिए जाएंगे. नेत्र शिविर का आयोजन स्वर्गीय कंवरभान पंजाबी के पुत्र शेखर वधवा और रजनीश वधवा के परिवार ने कराया था.
इस प्रकार के शिविरों से गरीब जनता को लाभ मिलता है. और वो ऑपरेशन करवा के स्वस्थ होते हैं. ये शिविर कंवरभान पंजाबी की स्मृति में रखा गया था.