मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कागजों पर घर-घर में बने शौचालय, ईटीवी भारत को जमीन पर दिखी अलग हकीकत - मंदसौर में सरकारी रिकार्ड

मंदसौर में सरकारी रिकार्ड में तो गांवों के हर घर में शौचालय बन गए हैं. लेकिन ईटीवी भारत ने जब गांव में जाकर सच्चाई पता की तो वहां सरकारी दावों की पोल खुल गई.

कागजों

By

Published : Oct 3, 2019, 9:12 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 11:37 AM IST

मंदसौर। सरकारी रिकार्ड के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की सभी तहसीलों के 930 गांवों में हजारों शौचालय बनवाए गए हैं. लेकिन इन दावों की हकीकत कागजी ही नजर आती है. ईटीवी भारत ने जब इन ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा लिया. तो प्रशासनिक दावों की पोल खुल गई.

मंदसौर में ODF का रियलिटी चेक

ईटीवी भारत ने जब मंदसौर तहसील के गुलियाना गांव में पहुंचा तो वहां के लोगों ने शौचालय संबंधी समस्या की बात करते हुए इस मिशन में जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाह रवैये का भी खुलकर विरोध किया. इस गांव की आबादी महज 2230 लोगों की है. यहां के 663 मकानों में से अभी भी कई लोगों के घरों में शौचालय नहीं बने हैं. इन हालातों में लोगों को शौच के लिए जंगलों और खेतों का रुख करना पड़ता है.

जहां सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों को होती है. लोगों ने ग्राम पंचायत के पंचों, सरपंचों और सचिवों के अलावा जनपद के अधिकारियों के लापरवाह रवैये को इसका दोषी बताया है. महिलाओं का कहना है कि शौच के लिए उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खेतों पर जाने में एक डर भी सताता रहता है. लोगों ने जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

Last Updated : Oct 3, 2019, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details