मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एनर्जी स्वराज यात्रा पहुंची मंदसौर, प्रो. सौलंकी ने ग्लोबल वार्मिंग का बताया खतरा

एनर्जी स्वराज यात्रा लेकर आआईटी मुंबई के प्रोफेसर चेतन सौलंकी मंदसौर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले खतरे के बारे में बताया.

Energy Swaraj Yatra
एनर्जी स्वराज यात्रा

By

Published : Jan 8, 2021, 2:02 PM IST

मंदसौर। आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिंग से आम जनजीवन को बड़ा खतरा होने वाला है. इसलिए अभी से प्राकृतिक ऊर्जा पर निर्भर रहने की आदत डालनी होगी. इसी बात का संदेश लेकर एनर्जी यात्रा पर निकले नवकरणीय उर्जा के ब्रांड एबेंसेडर एवं आआईटी मुंबई के प्रोफेसर डॉ. चेतन सौलंकी गुरुवार को मंदसौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले खतरे और आमजन को आत्मनिर्भर बनने के गुर बताए. वहीं इस मौके पर पर्यावरण मंत्री हरदिप सिंह डंग और कलेक्टर मनोज पुष्प मौजूद रहे.

प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी 10 साल के लिए एनर्जी स्वराज यात्रा पर निकले है. यात्रा के दौरान वह एनर्जी बस में ही रहेंगे और अपना काम करेंगे. एनर्जी स्वराज यात्रा को लेकर मंदसौर पहुंचे चेतन सिंह सोलंकी ने अपील की है कि सभी सूर्य से मिलने वाली एनर्जी का उपयोग कर आत्मनिर्भर बनें.

प्रोफेसर चेतन सौलंकी की इस यात्रा की शुरुआत विगत 26 नवंबर को भोपाल से हुई थी. यात्रा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह यात्रा पूरे 11 वर्षों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में भ्रमण करेगी. बता दें कि, अब तक चेतन सिंह की ये यात्रा 13 जिले में भ्रमण कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details