मंदसौर। कोरोना वायरस पूरे जिले में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. हाल ही में एचडीएफसी बैंक के दो कर्मचारी और एक मेडिकल स्टोर पर काम कर रहे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने तीनों मरीजों को कोविड केयर हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दोनों संस्थान सील कर दिए. जिला अस्पताल रोड पर स्थित इन दोनों संस्थानों में काम करने वाले तीनों कर्मचारी एक साथ संक्रमित हुए हैं. एचडीएफसी बैंक की लोन शाखा और काउंटर पर वर्क करने वाले 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट बुधवार की रात पॉजिटिव आई है. जबकि इसी रिपोर्ट में जिला अस्पताल के ठीक सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
एचडीएफसी बैंक और मेडिकल स्टोर के कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दोनों संस्थान सील
मंदसौर जिले में एचडीएफसी बैंक के दो कर्मचारी और मेडिकल स्टोर पर काम कर रहे एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. तीनों मरीजों को कोविड केयर हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दोनों संस्थान सील कर दिए.
एचडीएफसी बैंक और मेडिकल स्टोर के कर्मचारी कोरोना संक्रमि
स्वास्थ्य विभाग के अमले ने संक्रमित हुए तीनों लोगों के परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिए हैं. विभागीय अमले ने इन कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. इसके अलावा कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिले वासियों को संक्रमित हुए लोगों के परिजनों से दूरी बनाए रखने और कंटेनमेंट एरिया में बिल्कुल आवागमन न करने की सलाह दी है.