मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद जश्न, 11 हजार दीपक से जगमग हुआ मंदसौर

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन होने के बाद मंदसौर जिले में दीपोत्सव मनाया गया. जहां लोगों ने शिवना नदी के पशुपतिनाथ घाट पहुंचकर 11 हजार दिए जलाएं. जो देर रात तक घाट पर जगमगाते रहे.

11 thousand lamps burnt on the banks of river Shivna
शिवना नदी के तट पर जलाए गए 11 हजार दीपक

By

Published : Aug 6, 2020, 5:37 AM IST

मंदसौर। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन होने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. हर जगह बुधवार के दिन दिवाली की तरह मनाया गया. मंदसौर में भी शहर वासियों ने शिवना नदी के पशुपतिनाथ घाट पर पहुंचकर 11 हजार दीपक जलाकर बुधवार के दिन को दिवाली की तरह रोशन किया.

मंदसौर के सैकड़ों लोगों ने बुधवार शाम पशुपतिनाथ मंदिर के घाट पर पहुंचकर घाट की तमाम सीढ़ियों पर दीए जलाकर जगमग रोशनी की. शहर की एक समाजसेवी संस्था ने इस आयोजन को किया था. जिसमें लोग अपने घरों से दीया और बाती लेकर पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर समाज सेवी संस्था के लोगों को दीपक दान करते हुए इस दिवाली में अपना योगदान दिया.

वहीं देर रात तक घाट पर दिए जलते रहे, और यहां का नजारा दिवाली के त्यौहार की तरह जगमगाते नजर आया. राम मंदिर का निर्माण काम शुरू होने से पूरे जिले में खुशियों का माहौल है. दिनभर ग्रामीण इलाकों से भी कई जगह आतिशबाजी करने और घरों के सामने दिए जलाते लोग देखे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details