मंदसौर। सुवासरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसके मद्देनजर भारत निर्वाचन विभाग के ऑब्जर्वर बाबू राव साहब सीतामऊ पहुंचे. जहां उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय और पोस्टल बैलट पेपर के चल रहे काम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद वे सीतामऊ के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे और कोरोना काल के दौरान होने वाले मतदान की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.
इस दौरान भारत निर्वाचन विभाग के ऑब्जर्वर बाबू राव साहब ने जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प और एसपी सिद्धार्थ चौधरी से भी मुलाकात की और शांतिपूर्वक मतदान करवाने के निर्देश दिए. बाबू राव साहब सीतामऊ में निरीक्षण करने के बाद जिला मुख्यालय पहुंचे.
चुनावी तैयारियों का जायजा सुवासरा विधानसभाः यहां पहली बार हो रहा उपचुनाव, बीजेपी के हरदीप डंग के सामने कांग्रेस के राकेश पाटीदार
वहां उन्होंने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के बाद मतगणना संबंधी कार्य की जानकारी ली. अधिकारी ने आने वाले 3 नवंबर को होने वाले मतदान के मामले में सुरक्षित वोटिंग करवाने और 10 नवंबर को होने वाली मतगणना के संबंध में अधिकारियों भी निर्देश दिए.
इसके बाद बाबू राव साहब कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जिले के अधिकारियों की मीटिंग ली. विधानसभा के उपचुनाव में इस बार सुवासरा क्षेत्र में 388 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 2,60,251 वोटर मतदान करेंगे. कोरोना काल में मतदान में कमी की आशंका के चलते जिला निर्वाचन विभाग इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के मामले में काफी सतर्क नजर आ रहा है.