मंदसौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन ने मतदान करवाने वाली मास्टर ट्रेनर्स की टीम को अब फाइनल ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है. जिले में 141 पोलिंग बूथ हैं, जिन पर शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार 114 मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए हैं.
मंदसौर: शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 114 मास्टर ट्रेनर्स किए गए नियुक्त
मंदसौर में मतदान करवाने वाली मास्टर ट्रेनर्स की टीम को अब फाइनल ट्रेनिंग दी जा रही है. जिले में 141 पोलिंग बूथ हैं, जिन पर 19 मई को मतदान होना है.
इन दिनों जिला निर्वाचन के अधिकारी इन्हीं मास्टर ट्रेनर्स को मतदान कराने के लिए तीन-तीन घंटे की फाइनल ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं. राजस्थान की सीमा से सटे मालवा इलाके की सबसे संवेदनशील माने जाने वाली मंदसौर लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर इस बार चुनाव आयोग काफी गंभीर नजर आ रहा है. मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में जिले की चार विधानसभाओं के अलावा नीमच जिले की 3 और रतलाम की एक विधानसभा शामिल है.
तीनों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी इन दिनों सुरक्षित मतदान को लेकर मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं. इस सीट पर 19 मई को मतदान होना है. मंदसौर जिले के सभी पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी 114 मास्टर ट्रेनर को सौंपी गई है. इन्हीं मास्टर ट्रेनर्स की देखरेख में मतदान दल पोलिंग बूथ पर वोटिंग का काम संभालेंगे. पांच दिन के प्रशिक्षण के लिए दिन में दो शिफ्ट बनाई है. हर एक शिफ्ट में 15-15 मास्टर ट्रेनर्स को बुलाकर ईवीएम मशीन और वीवीपैट में आने वाली बाधाओं का निराकरण समझाया जा रहा है.