मंडी व्यापारी के साथ हुई लूट की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी
मंदसौर के एक मंडी व्यापारी के साथ दिनदहाड़े लूट करने का नाकाम सनसनी खोज मामला सामने आया है. व्यापारी जिस वक्त मंडी के किसानो को पैसे देने जा रहा था, तभी उसके साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. घटना के बाद पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
मंडी व्यापारी के साथ लूट की कोशिश
मंदसौर। कृषि उपज मंडी के एक व्यापारी से दिनदहाड़े लूट करने की नाकाम कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मंडी व्यापारी राधेश्याम पाटीदार अपने भाई के साथ बैंक से 21लाख रुपये से भरा बैग लेकर मंडी के किसानों को पेमेंट करने जा रहे थे.